अब ATM से निकलेगा राशन, यहां की सरकार सभी जिलों में लगाने जा रही ये मशीन
इसका नाम ‘अटोमेटेड, मल्टी कमोडिटी, ग्रेन डिस्पेंसिंग मशीन’ है। इस मशीन को Grain ATM यानी अनाज मशीन भी कहा जा रहा है
भुवनेश्वर। अभी तक आपने ATM कार्ड का उपयोग सिर्फ पैसे निकालने के लिये किया होगा, लेकिन अब शायद आप ATM से गेंहू-चावल भी निकाल पाएंगे। जी हां अब लोगों को ये सुविधा भी मिलने जा रही है। ओडिशा सरकार द्वारा हाल ही में यह इस दिशा में पहल की जा रही है। ओडिशा सरकार जल्द ही राशन दुकानों पर अनाज देने वाली मशीन लगाने वाली है। इसका नाम ‘अटोमेटेड, मल्टी कमोडिटी, ग्रेन डिस्पेंसिंग मशीन’ है। इस मशीन को Grain ATM यानी अनाज मशीन भी कहा जा रहा है।〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<< 〉
यह भी पढ़ें: बाल बाल बचे छात्र, अचानक भरभराकर गिरी स्कूल की छत, पालकों में आक्रोश
सभी जिलों में लगाए जाएंगे Grain ATM
ओडिशा के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री अतनु सब्यसाची ने ओडिशा विधानसभा में इस नवाचार को प्रस्तुत किया। उन्होने कहा कि शुरूवाती दौर में केवल शहरी क्षेत्रों में इस योजना को लांच किया जायेगा। बड़े शहरों के बाद इसे अगले चरण में प्रदेश के सभी जिलों में ग्रेन एटीएम लगाने की योजना बनाई गई है।
यह भी पढ़ें: Nag panchami 2022: इन 2 शुभ मुहूर्त में होगी नाग देवता की पूजा, नाग पंचमी पर बन रहा ये खास संयोग
मशीन से अनाज प्राप्त करने की प्रक्रिया ये होगी
मंत्री सब्यसाची ने कहा कि Grain ATM से राशन लेने के लिए हितधारकों को विशेष कोड वाला कार्ड मुहैया कराया जाएगा। ग्रेन एटीएम मशीन पूरी तरह से टच स्क्रीन होगी। इसमें बायोमेट्रिक सुविधा भी मौजूद होगी। राशन कार्ड धारकों को Grain ATM में अपना आधार कार्ड नंबर और राशन कार्ड पर अंकित नंबर डालना होगा। इतना करते ही आपको एटीएम से अनाज मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें: कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर भाजपा खोलेगी मोर्चा, 26 जुलाई को विधानसभा का करेगी घेराव
सरकार पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहला ग्रेन एटीएम भुवनेश्वर में लगाने जा रही है। बता दें कि देश में पहला ग्रेन एटीएम हरियाणा के गुरुग्राम में लगाया गया था।

Facebook



