अब खुले स्थानों पर आयोजित कर सकेंगे शादी समारोह, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश

Now the marriage ceremony can be organized in open places

अब खुले स्थानों पर आयोजित कर सकेंगे शादी समारोह, इस राज्य की सरकार ने जारी किया आदेश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: September 28, 2021 1:53 pm IST

लखनऊः देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बहुत कमी आई है। लिहाजा, राज्य सरकारें अपने अपने राज्यों में पाबंदिया हटा रही है। इसी बीच अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने खुले जगहों पर शादी समारोह करने की अनुमति दे दी है। इसके लिए राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।

read more : PM मोदी ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 35 फसलों की खास किस्में देश को समर्पित की

जारी आदेश के मुताबिक जिस जगह पर कार्यक्रम होना है, उसके क्षेत्रफल के हिसाब से मेहमानों की संख्या तय होगी। इसके अलावा कोरोना संक्रमण के मद्देनजर समारोह के मुख्यद्वार कोरोना हेल्प डेस्क लगाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही कोरोना के तमाम गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।

 ⁠

read more : ‘सिर्फ 10 लाख के लिए क्यों करूंगा ऐसा काम’ IPL स्पॉट फिक्सिंग केस में श्रीसंत ने किए बड़े खुलासे

बता दें कि राज्य में अब तक प्रदेश में 8 करोड़ 42 लाख 80 हजार लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। यह टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी के 57 फीसदी से ज्यादा है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।