अब शहरवासियों को बिजली कटौती की समस्या से नहीं होना पड़ेगा परेशान, सरकार ने तैयार किया यह प्लान
अब शहरवासियों को बिजली कटौती की समस्या से नहीं होना पड़ेगा परेशान, सरकार ने तैयार किया यह प्लान Now the people of the city will not
power problem
Power problem: नोएडा। अब शहरवासियों को बिजली की निर्बाध आपूर्ति से और नहीं जूझना पड़ेगा। विद्युत निगम शहरवासियों को एक बड़ी सौगात देने जा रहा है। इन समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए विद्युत निगम ने 200 करोड़ रुपए की एक बड़ी योजना तैयार की है। इस योजना के तहत विद्युत निगम ने एक डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की है। जिसकी रिपोर्ट इसी सप्ताह विद्युत वितरण निगम मेरठ में भेजी जाएगी। वहीं इस पर मंजूरी मिलने के बाद बिजली की लचर व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। 〈 >>*IBC24 News Channel केWhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिएयहां Click करें*<< 〉
Read more: फ्री में VIP नंबर वाले सिम कार्ड बांट रही ये कंपनी, एक क्लिक करते ही पहुंचेगा घर तक
बता दें कि बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए 11 बिंदुओं पर काम किया जाएगा। जिससे शहरवासियों को बिजली की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी।
सर्वे के आधार पर डीपीआर को तैयार किया गया
Power problem: विद्युत निगम के मुख्य अभियंता वीएन सिंह ने बताया कि शहर में बिजली की बढ़ रही कटौती लगातार बनी हुई है। जिसे देखते हुए हाल ही में कराए गए एक सर्वे के आधार पर डीपीआर तैयार की गई है। विद्युत निगम की योजना है कि ग्रीन बेल्ट से गुजर रही लाइनों को अंडर ग्राउंड किया जाएगा। इसके साथ ही आंधी और बारिश में ब्रेकडाउन होने वाले 11 और 33 केवी के फीडरों को भी सुरक्षित किया जाएगा। साथ ही ट्रांसफार्मरों का भी लोड बढ़ाया जाएगा।
Power problem: दरअसल गर्मी के दिनों में बिजली समस्या और भी बढ़ जाती है साथ ही लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर भी बैठ जाते हैं। इसलिए बढ़ती मांग को देखते हुए बिजली के सिस्टम को सुधारने को कोशिश की जा रही है। ऐसे में बिजली व्यवस्था पर 200 करोड़ रुपये खर्च होने से शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी।

Facebook



