फ्री में VIP नंबर वाले सिम कार्ड बांट रही ये कंपनी, एक क्लिक करते ही पहुंचेगा घर तक
फ्री में VIP नंबर वाले सिम कार्ड बांट रही ये कंपनी, एक क्लिक करते ही पहुंचेगा घर तकFree VIP Number: Free VIP Sim Card Provide by This Company
55 Lakh SIMs Blocked
नई दिल्ली: Free VIP Number कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें कार, बाइक और मोबइल का नंबर हट के चाहिए होता है। लोग इसके लिए बड़ी रकम खर्च करने को भी तैयार रहते हैं। वीआईपी नंबर्स की डिमांड को देखते हुए आरटीओ ने तो प्रिमियम नंबर्स की अलग कैटेगरी ही बना दी है। वहीं, मोबाइल कंपनियों भी वीआईपी नंबर के लिए मोटी रकम वसूल करती है। लेकिन आपको बता दें कि देश में ऐसी मोबाइल कंपनी है जो फ्री में वीआईपी सिम बांट रही है। 〈 >>*IBC24 News Channel केWhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिएयहां Click करें*<< 〉
Free VIP Number दरसअल दिग्गज टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया अब अपने ग्राहकों को बिना किसी शुल्क के वीआईपी नंबर प्रोवाइड कर रही है। आम तौर पर ग्राहकों को इसके लिए अच्छी-खासी रकम चुकानी पड़ती है लेकिन अब आप इसे फ्री में खरीद सकते हैं और अलग से आपको कोई भी चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
इतना ही नहीं आपको इस वीआईपी सिम कार्ड की फ्री होम डिलीवरी भी दी जाएगी, ऐसे में आपको घर से बहार कदम रखने की भी जरूरत नहीं है। इस सिम को परचेज करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है ऐसे में ग्राहकों के लिए ये फायदे की डील साबित हो सकती है।
अगर आप भी वीआईपी नंबर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा, इसके बाद आपको फ्री फैंसी नंबर चुनने का ऑप्शन मिलेगा। जब आप नंबर चुन लेंगे तब आपको पोस्टपेड या प्रीपेड में से एक ऑप्शन चुनना पड़ेगा। इसके बाद आपको घर का पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर दर्ज करना पड़ेगा। अब आपको OTP से इस प्रक्रिया को पूरा करना होता है और सिम आपके घर पर पहुंचा दिया जाता है।

Facebook



