फिर एक्शन में आए बुलडोजर बाबा! मदरसों के बाद अब इस संस्था की संपत्तियों का भी सर्वे कराएगी सरकार, निर्देश जारी

प्रदेशभर के 75 जिलों में जितनी भी जमीनें हैं उन्हें वक्फ के नाम से अभिलेखों में दर्ज कराया जाए।

  •  
  • Publish Date - September 20, 2022 / 05:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

CM Yogi Adityanath Meeting

Up Waqf Board Property Survey: लखनऊ। UP में योगी सरकार ने कुछ महीनों पहले प्रदेश के सभी मदरसों का सर्वे कराया था। जिसके बाद अब योगी सरकार वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का भी सर्वे करवाएगी। इसके सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को एक महीने के भीतर ही सर्वे का काम पूरा करने और रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही में योगी आदित्यनाथ ने यह भी निर्देश दिए हैं कि संपत्तियों को राजस्व अघिलेखों में दर्ज किया जाए और प्रदेशभर के 75 जिलों में जितनी भी जमीनें हैं उन्हें वक्फ के नाम से अभिलेखों में दर्ज कराया जाए।

Read more : यहां के पेंशनभोगियों को तोहफा, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान, 27 हजार से ज्यादा लोग होंगे लाभांवित 

Up Waqf Board Property Survey: सरकार के निर्देशानुसार सर्वे के दौरान वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की पूरी जानकारी उपलब्ध करानी होंगी। इसके पीछे सरकार की मंशा वक्फ प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जे और बिक्री को रोकने की है। आदेश के मुताबिक यूपी में प्रदेश के सभी जिलों में शिया और सुन्नी वक्फ बोर्डों की जांच होगी। साथ ही सरकार ने राजस्व विभाग के वर्ष 1989 के शासनादेश को भी निरस्त करते हुए हुए जांच एक माह में पूरा करने के निर्देश सभी जिलों को दिए हैं।

Read more : Cricket New Rules : टी20 वर्ल्ड कप से पहले बदल गए क्रिकेट के नियम, ICC ने लिया चौंकाने वाला फैसला