अब बिना रिजर्वेशन के भी कर सकेंगे यात्रा, रेलवे ने शुरू की 71 एक्सप्रेस ट्रेनें..देखिए सूची | Now travel can be done even without reservation, railways started 71 express trains .. see list

अब बिना रिजर्वेशन के भी कर सकेंगे यात्रा, रेलवे ने शुरू की 71 एक्सप्रेस ट्रेनें..देखिए सूची

अब बिना रिजर्वेशन के भी कर सकेंगे यात्रा, रेलवे ने शुरू की 71 एक्सप्रेस ट्रेनें..देखिए सूची

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : April 3, 2021/10:26 am IST

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे अब अनारक्षित ट्रेन सेवाओं का संचालन शुरू करने जा रहा है, रेल यात्रियों के लिए परिवहन सुविधाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से 5 अप्रैल 2021 से 71 अनारक्षित ट्रेन शुरू करने जा रहा है। रेल मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार, ‘ये 71 अनारक्षित ट्रेनें यात्रियों के लिए सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करेंगी। उत्तर रेलवे जोन, रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए, भारतीय रेलवे नेटवर्क पर विभिन्न जोड़े अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चला रहा है।’

ये भी पढ़ें: शाम 6 बजे तक ही खुली रहेंगी दुकानें, कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

बता दें कि रेलवे ने पांच अप्रैल से जिन 71 लोकल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है, उनमें से 17 दिल्ली-एनसीआर से संबंधित हैं। इन सभी ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाकर चलाने का फैसला किया गया है। पांच अप्रैल से पानीपत, कुरुक्षेत्र, गाजियाबाद, रेवाड़ी, पलवल, सहारनपुर, अंबाला, शामली आदि रूट पर ट्रेनें चलेंगी। इससे रोजाना सफर करने वाले लाखों यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें: शासकीय अवकाश के दिनों में भी खुलेंगे टीकाकरण केंद्र…