अब आप डीटीएच को भी करा सकेंगे पोर्ट

अब आप डीटीएच को भी करा सकेंगे पोर्ट

  •  
  • Publish Date - March 16, 2018 / 08:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

आप सभी के लिए खुशखबरी है जिन्हे भी अपने डीटीएच से कुछ तकलीफ थी लेकिन उसके बाद भी आप उसे बदल नहीं पा रहे थे तो थोड़ा आपको रिलेक्स देने वाली खबर है अब मोबाइल नंबर की ही तरह आप अपने डीटीएच को भी आसानी से पोर्ट करा सकेंगे, वो भी सेट टॉप बॉक्स बदले बिना. जी हां ट्राई यानि दूरसंचार नियामक प्राधिकरण जल्द ही इसके लिए नियम लाने वाला है.

ये भी पढ़े – छत्तीसगढ़ संसदीय सचिवों का मामला आज होगी अहम सुनवाई 

 

इसके लिए आपको करना होगा  बस 2 महीने का इंतजार इन सब में खास बात ये है कि  इसके लिए नया सेट टॉप बॉक्स अलग से नहीं लेना पड़ेगा. दूरसंचार नियामक प्राधिकरण यानि ट्राई का सेट टॉप बॉक्स पोर्टेबिलिटी का ट्रायल सफल रहा है. बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में ट्रायल शुरू हुआ था. वहीं ट्राई ने फरवरी 2016 में डीटीएच या केबल सर्विस प्रोवाइडर के पोर्टेबिलिटी के लिए कंस्लटेशन शुरू किया था.इसके लिए सीडॉट ने ट्रायल भी शुरू कर दिया है और 1 महीने के अंदर पोर्टेबिलिटी को लॉन्च किया जा सकता है. 

web team ibc24