सरकार का बड़ा ऐलान, अब मुफ्त में देख पाएंगे टीवी, ख़त्म हो जाएगा सेट-टॉप बॉक्स रिचार्ज का झंझट

  •  
  • Publish Date - February 14, 2023 / 01:13 PM IST,
    Updated On - February 14, 2023 / 01:13 PM IST

Now you can watch TV for free: देश में जल्द ही 200 से ज्यादा फ्री-टू-एयर (एफटीए) सैटेलाइट चैनल बिना सेट-टॉप बॉक्स के टीवी पर चलाए जा सकेंगे। यह जानकारी केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को दी। अनुराग ठाकुर ने फ्री डिश पर न्यूज चैनलों के साथ-साथ जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों के बढ़ रहे रुझान और सूचना-प्रसारण मंत्रालय द्वारा डीडी-फ्री-डिश पर होने वाले संभावित फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि मैंने अपने डिपार्टमेंट से एक शुरुआत की है। यदि आपके टीवी के अंदर एक इनबिल्ट सैटेलाइट ट्यूनर लग जाए तो अलग से सेट टॉप बॉक्स की जरूरत नहीं पड़ेगी। फिर आप डायरेक्ट टीवी पर ही 200 से ज्यादा चैनल देख पाएंगे।

BBC के दफ्तर पर आयकर टीम का छापा, सभी कर्मचारियों के मोबाइल किये गए जब्त, बाहर जाने पर भी रोक

Now you can watch TV for free: उन्होंने आगे कहा कि यह बड़ा बदलाव है और क्रांतिकारी कदम है। इससे लोगों को बड़ा लाभ होगा। गरीबों के पैसे बचेंगे और इससे ज्यादा चैनलों को लोगों के घरों तक पहुंचा पाएंगे। हालांकि मंत्री ने आगे साफ किया कि टीवी में इनबिल्ट ट्यूनर का प्रस्ताव विचाराधीन है। सरकार फैसला ले लेगी, तो करोड़ों लोग लाभान्वित होंगे। सभी नए टीवी में इनबिल्ट सैटेलाइट ट्यूनर आने लगेगा। इसका सर्वाधिक लाभ दूरदराज के उन क्षेत्रों में होगा, जहां इंटरनेट व केबल टीवी की पहुंच नहीं है।

खूनी रफ्तार से दौड़ रही SUV ने 17 महिलाओं को कुचला, 5 की दर्दनाक मौत, सड़क पार करने के दौरान हादसा

Now you can watch TV for free: टीवी के अंदर एक इनबिल्ट सैटेलाइट ट्यूनर लगाने को लेकर सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिख कर यह बताया था कि औद्योगिक मानक ब्यूरो ने पहले ही सैटेलाइट ट्यूनर को लेकर स्टैंडर्ड मानक की घोषणा कर दी है। इस पर अश्विनी वैष्णव के मंत्रालय को अब फैसला लेना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें