Indian Railways earmarks seats for differently-abled passengers in mail and express trains
Now you can transfer your train ticket to other name: दिल्ली :घूमना फिरना किसे नहीं पसंद। हम हमेशा देखते है की हमारे आस पास और दुनिया में कई सारी खूबसूरत चीज़े है। जिसे देखने के लिए हम छुट्टियां लेकर इन खूबसूरत चीज़ो को देखने का लुफ्त उठना चाहते है। लेकिन कभी हमारी इच्छा अधूरी रह जाती है। कभी बजट की वजह से तो कभी टिकट नहीं मिलने की वजह से, फिर चाहे ट्रेन हो या प्लेन। 2-3 महीने पहले ही इसे बुक करवा पड़ता है। ताकि हम सफर का आनंद ले सके, या फिर टिकट मिलने का वेट करते है। जिसके वजह से काफी वक़्त खराब हो जाता है। या फिर कभी ऐसा भी होता है कि टिकट तो बुक कर लेते है, लेकिन ऐन मौके पर जाना कैंसल हो जाता है। लेकिन अब रेलवे ने एक नया नियम निकला है। जिसे सुनकर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
Now you can transfer your train ticket to other name: लेकिन कभी ऐसा भी होता है कि सफर करने के लिए हम टिकट तो बुक कर लेते है, लेकिन जा नहीं पाते। जिसके बाद हम सोचते है की इस टिकट का क्या करे। लोगों की समस्या को देखते हुए रेलवे ने नियमों में कुछ बदलाव किया है। जो की यात्रियों के लिए काफी फायदे मंद साबित होगी। अब यात्रियों को टिकट बर्बाद नहीं करना पड़ेगा, क्योकि अब आप अपना टिकट दूसरे के नाम पर भी टिकट ट्रांसफर कर सकेंगे।
Now you can transfer your train ticket to other name: भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक अगर ऐन मौके पर आपका जाना कैंसल हो गया है तो आप अपना टिकट दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर सकते हैं. लेकिन यह ट्रांसफर केवल परिवार के सदस्यों यानी कि मां-बाप, भाई, बहन, बेटा, बेटी, पति, पत्नी के बीच ही हो सकता है. अन्य किसी व्यक्ति को आप अपना टिकट ट्रांसफर नहीं कर सकते. ऐसा करने पर वह दूसरा व्यक्ति बिना टिकट माना जाएगा और उस पर भारी जुर्मना लग सकता है।
यह भी पढ़े: Jhiram Ghati Naxal Attack : जीरम हत्याकांड ऊपर CM भूपेश बघेल के बयान | सुनव का कहिस…
Now you can transfer your train ticket to other name: वही अगर आप इस सुविधा का लुफ्त उठाना चाहते है तो, आपको ट्रेन रवाना होने से 24 घंटे पहले नजदीकी रेलवे रिजर्वेशन सेंटर पर जाकर ऐप्लीकेशन देनी होगी. इस एप्लीकेशन के साथ उस व्यक्ति के आधार कार्ड या वोटर आई कार्ड की फोटोकॉपी भी लगानी होगी, जिसे आप अपनी जगह ट्रेन में भेजना चाहते हैं। जिसके बाद रेलवे द्वारा आपका नाम कैंसिल कर, जिसके बाद सफर करने वाले के नाम पर टिकट जारी किया जाएगा।
1: सबसे पहले टिकट का प्रिंट आउट ले लें. अगर टिकट काउंटर से बनवाया है तो उसे साथ ले लें.
2: इसके बाद अपने नजदीकी रेलवे रिजर्वेशन सेंटर पर जाएं. ये सेंटर हर शहर में बने होते हैं.
3: आपको जिसके नाम से टिकट ट्रांसफर करवाना है, उसका ओरिजनल आधार या वोटर कार्ड लेकर जाएं. साथ में उनकी फोटोकॉपी भी होनी चाहिए.
4: इसके बाद आप काउंटर पर एप्लीकेशन देकर टिकट ट्रांसफर की रिक्वेस्ट करें. एप्लीकेशन के साथ आधार की फोटोकॉपी लगाना न भूलें.