एनएसयूआई ने 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने की मांग की, शिक्षा मंत्रालय के खिलाफ प्रदर्शन किया

एनएसयूआई ने 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने की मांग की, शिक्षा मंत्रालय के खिलाफ प्रदर्शन किया

एनएसयूआई ने 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने की मांग की, शिक्षा मंत्रालय के खिलाफ प्रदर्शन किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: May 28, 2021 10:34 am IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने शुक्रवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के खिलाफ प्रदर्शन किया और कोरोना महामारी के हालात को देखते हुए 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग की।

एनएसयूआई ने एक बयान में कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन की अगुवाई में कुछ कार्यकर्ताओं ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शिक्षा मंत्रालय के दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया।

विरोध प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने ‘पहले सुरक्षा, फिर परीक्षा’ के नारे लगाए।

 ⁠

इस मौके पर नीरज कुंदन ने कहा, ‘‘महामारी के समय भी छात्रों को हर रोज मानसिक रूप से प्रताड़ित कर इस सरकार ने हमें सांकेतिक प्रदर्शन के लिए मजबूर कर दिया। इस विषय को लेकर मैंने कुछ दिनों पहले मंत्रालय को पत्र भी लिखा था।’’

उन्होंने कहा कि सरकार को परीक्षा का विकल्प तलाशना चाहिए क्योंकि देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है।

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में