‘‘वोट चोरी’’ को लेकर एनएसयूआई ने निर्वाचन आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया
‘‘वोट चोरी’’ को लेकर एनएसयूआई ने निर्वाचन आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया
नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने सोमवार को कथित ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर सोमवार को निर्वाचन आयोग के मुख्यालय के निकट विरोध प्रदर्शन किया और हरियाणा की मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर हेराफेरी के आरोपों को लेकर आयोग और भाजपा की जवाबदेही की मांग की।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, उसके कई समर्थकों ने संगठन के मुख्यालय से निर्वाचन आयोग के मुख्यालय तक मार्च निकाला।
उसने कहा कि दिल्ली पुलिस ने मार्च को बीच में ही रोक दिया।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने निर्वाचन आयोग पर अपने संवैधानिक कर्तव्य का पालन न करने का आरोप लगाया और दावा किया कि मतदाता सूचियों में हेराफेरी ‘लोकतंत्र को खत्म करने की एक सुनियोजित साजिश’ है।
उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने हरियाणा में मतदाता सूची को लेकर एक चौंकाने वाला सच उजागर किया है। निर्वाचन आयोग ने लोकतंत्र का रक्षक बनने के बजाय, हरियाणा में वोटों की चोरी को संभव बनाने के लिए भाजपा के साथ मिलीभगत की।’
उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र की रक्षा के लिए बनी संस्थाओं के साथ खिलवाड़ किए जाने को लेकर ‘जेनरेशन जेड’ के युवा चुप नहीं रहेंगे।’’
भाषा हक
हक दिलीप
दिलीप

Facebook



