एनटीसीए ने उत्तराखंड में प्रस्तावित रोपवे परियोजना का निरीक्षण पूरा किया

एनटीसीए ने उत्तराखंड में प्रस्तावित रोपवे परियोजना का निरीक्षण पूरा किया

एनटीसीए ने उत्तराखंड में प्रस्तावित रोपवे परियोजना का निरीक्षण पूरा किया
Modified Date: April 26, 2025 / 10:04 pm IST
Published Date: April 26, 2025 10:04 pm IST

ऋषिकेश, 26 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने यहां गंगा के त्रिवेणी घाट से लोकप्रिय नीलकंठ मंदिर तक प्रस्तावित महत्वाकांक्षी रोपवे परियोजना का निरीक्षण पूरा कर लिया है।

घटनाक्रम से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि एनटीसीए की रिपोर्ट अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड को मंजूरी के लिए भेजी जाएगी।

रोपवे वन्यजीवों की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र से होकर गुजरेगा।

 ⁠

उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के तकनीकी निदेशक बृजेश कुमार मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राज्य मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दिए जाने के समय परियोजना की लागत 450 करोड़ रुपये थी, जिसे बदलना पड़ सकता है क्योंकि तब से काफी समय बीत चुका है।

उन्होंने बताया कि प्रस्तावित रोपवे 4.12 किलोमीटर लंबा होगा।

भाषा

शुभम माधव

माधव


लेखक के बारे में