घर में गुस्से के कारण हवाई फायर करने पर एनटीपीसी का अधिकारी गिरफ्तार, रिवाल्वर जब्त |

घर में गुस्से के कारण हवाई फायर करने पर एनटीपीसी का अधिकारी गिरफ्तार, रिवाल्वर जब्त

घर में गुस्से के कारण हवाई फायर करने पर एनटीपीसी का अधिकारी गिरफ्तार, रिवाल्वर जब्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : April 7, 2022/2:03 pm IST

नोएडा, सात मई (भाषा) गौतमबुद्ध नगर के थाना बीटा-2 क्षेत्र के बीटा- 2 सेक्टर में रहने वाले एनटीपीसी के अधिकारी ने गुस्से में आकर अपने घर लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायर किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लाइसेंसी रिवाल्वर को जप्त कर लिया है।

थाना बीटा-2 के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बीटा- 2 सेक्टर में रहने वाले संदीप कुमार सिंह एनटीपीसी दादरी में काम करते हैं। बीती रात को उन्होंने अपने घर पर लाइसेंसी रिवाल्वर से धड़ाधड़ हवाई फायर करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो उन्होंने सुसाइड करने की धमकी दी।

पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, तथा उनके पास से लाइसेंसी रिवाल्वर अपने कब्जे में ले लिया।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि उनका अपने बेटे से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। गुस्से में उन्होंने हवाई फायर करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि उचित माध्यम से पुलिस शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज रही है। संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers