Nurse Ranjitha Died in Air Crash: नायब तहसीलदार सस्पेंड.. विमान हादसे में मारी गई नर्स के बारें में किया था आपत्तिजनक पोस्ट, मंत्री ने दिया आदेश
रंजीता गोपाकिमार यूनाइटेड किंगडम में नर्स के तौर पर काम करती थीं। उनके दो बच्चे और उनकी मां हैं, जो वर्तमान में तिरुवल्ला में रहते हैं।

Nurse Ranjitha G Died in Air Crash || Image- ANI News File
- अहमदाबाद विमान हादसे में 265 से अधिक लोगों की दर्दनाक मौत की पुष्टि हुई।
- भूमिका चौहान ट्रैफिक के कारण चूकी फ्लाइट से, इसी से उसकी जान बच गई।
- मृतकों में एयर होस्टेस नागनथोई शर्मा और लंदन निवासी अर्जुन भाई भी शामिल थे।
Nurse Ranjitha G Died in Air Crash: तिरुवनंतपुरम: केरल राज्य में वेल्लारीकुंडु तालुक की जूनियर अधीक्षक (नायब तहसीलदार) ए पवित्रन को राजस्व मंत्री के राजन ने निलंबित करने का आदेश सुनाया है। जूनियर अधीक्षक ए पवित्रन ने अहमदाबाद विमान हादसे में मारी गई नर्स रंजीता जी नायर को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था। सस्पेंशन की जानकारी मंत्री के राजन ने फेसबुक पर दी है। मंत्री ने जूनियर अधीक्षक के कृत्य को घृणित बताया है।
Ahmedabad Plane Crash Live News and Updates in Hindi
मंत्री के राजन ने फेसबुक पर लिखा, “वेल्लारीकुंडु तालुक के जूनियर सुपरिंटेंडेंट ए. पवित्रन को विमान दुर्घटना में मारी गई रंजीता जी . नायर की आलोचना करने वाली फेसबुक पोस्ट करने के लिए निलंबित कर दिया गया है। यह डिप्टी तहसीलदार की ओर से एक घृणित कृत्य है। यह पोस्ट हमारे ध्यान में आने के बाद, उन्हें तुरंत निलंबित करने का आदेश जारी किया गया।”
यूके में थी नर्स के तौर पर तैनात
Nurse Ranjitha G Died in Air Crash: बता दें कि, रंजीता गोपाकिमार यूनाइटेड किंगडम में नर्स के तौर पर काम करती थीं। उनके दो बच्चे और उनकी मां हैं, जो वर्तमान में तिरुवल्ला में रहते हैं। रंजीता जी गुरूवार को अहमदाबाद से लन्दन जाने के लिए एयर इण्डिया के विमान एआई-171 पर सवार थी लेकिन टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद यह विमान एयरपोर्ट के पास के ही एक इमारत पर जा गिरा। इस हादसे में विमान में सवार एक शख्स को छोड़ सभी 241 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।