एनवीएस परीक्षा में नकल: आठ गिरफ्तार, बृहस्पतिवार तक पुलिस हिरासत में भेजे गए

एनवीएस परीक्षा में नकल: आठ गिरफ्तार, बृहस्पतिवार तक पुलिस हिरासत में भेजे गए

Edited By :  
Modified Date: May 20, 2025 / 10:36 PM IST
,
Published Date: May 20, 2025 10:36 pm IST

शिमला, 20 मई (भाषा) दो दिन पहले आयोजित नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) गैर-शिक्षण जूनियर सचिवालय सेवा परीक्षा के दौरान नकल के आरोप में यहां एक महिला समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में इन सभी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को रविवार को शिमला के चैप्सली स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया गया और वे बृहस्पतिवार तक पुलिस हिरासत में रहेंगे।

शिमला के छह केंद्रों पर एनवीएस भर्ती परीक्षा के दौरान कथित नकल के लिए हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली की पांच महिलाओं सहित कुल 39 अभ्यर्थियों पर सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, न्यू शिमला परीक्षा केंद्र पर निरीक्षकों को तब संदेह हुआ जब एक अभ्यर्थी बार-बार शौचालय जा रहा था। पुलिस के अनुसार, जांच करने पर उसके पास से एक छोटा इयरपीस और ब्लूटूथ उपकरण बरामद हुआ।

पुलिस के अनुसार निरीक्षकों को अन्य केंद्रों पर भी अभ्यर्थियों के पास से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले।

भाषा अमित सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)