युवक के फोन से 100 से अधिक लड़कियों के अश्लील वीडियो बरामद, इस तरह करता था गंदी करतूत

PUBG गेम के जरिए एक युवक ने पहले तो युवती से दोस्ती की और फिर उसका यौन शोषण करने लगा। आरोपी शख्स ने बेहद शातिर तरीके से पीड़िता के न्यूड वीडियो भी बनाए और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

युवक के फोन से 100 से अधिक लड़कियों के अश्लील वीडियो बरामद, इस तरह करता था गंदी करतूत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: January 31, 2022 1:45 pm IST

Obscene videos of 100 girls

पटना। PUBG गेम के जरिए एक युवक ने पहले तो युवती से दोस्ती की और फिर उसका यौन शोषण करने लगा। आरोपी शख्स ने बेहद शातिर तरीके से पीड़िता के न्यूड वीडियो भी बनाए और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब पीड़िता ने आरोपी की हरकतों से तंग आकर पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस (Bihar Police) ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन उसके बाद जो खुलासे हुए वह काफी चौकाने वाले है।

दरअसल, हैरान करने वाला यह मामला दानापुर के फुलवारीशरीफ थाना इलाके का है। आरोपी की पहचान रितिक राज के तौर पर हुई, पीड़िता के अनुसार बीते चार साल पहले पबजी गेम खेलने के दौरान रितिक राज ने जबरदस्ती दोस्ती की थी। इसके बाद वह शरीरिक संबंध बनाकर जबरन वीडियो बनाए। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए कई बार यौन शोषण किया और न्यूड वीडियो बनाया।

read more: गर्लफ्रेंड से एक करोड़ रुपए ऐंठ कर ‘मर गया’ युवक ! लड़की ने बताई आपबीती

 ⁠

पीड़िता के अनुसार आरोपी ने मोबाइल में बेहद शातिर ढंग से एनीडेस्क सॉफ्टवेयर डालकर मेल आईडी, इंस्ट्राग्राम, फेसबुक सभी को हैक कर लिया। इसके बाद मेरे नाम से इंस्ट्राग्राम अकाउंट बनाकर उसमें न्यूड वीडियो भी शेयर कर दिए। यही नहीं आरोपी लगातार डराता और पैसे भी मांगता था। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी ने करीब चार सालों से ब्लैकमेल कर रहा है।

किसी तरह पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर थाने में शिकायत करने का फैसला किया, मामला जैसे ही फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष के संज्ञान में आया तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी युवक धनौत थाना रूपसपुर निवासी रितिकराज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक के मोबाइल से करीब 100 से ज्यादा युवतियों के जबरन बनाए गए अश्लील वीडियो भी बरामद हुए हैं। साथ ही गांजा मिला है। पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के साथ यौन शोषण का मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

read more: ‘कुंवारी’ बताने के लिए यहां खुलेआम ‘वर्जिनिटी सर्जरी’ करा रही लड़कियां, सरकार लगाने जा रही बैन
फुलवारीशरीफ पुलिस के मुताबिक खुद आरोपी ने भी पूरे मामले की पुष्टि की है। उसने ये भी माना कि वह ऐसा और भी लड़कियों के साथ कर चुका है। लेकिन जिस तरह से धमकाने और ब्लैकमेलिंग करते वीडियो सामने आए हैं उससे तो यही लग रहा कि ये शख्स साइको पबजी गेमर है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com