Odisha Women Night Shift: महिलाओं को नाइट शिफ्ट में काम करने की मिली मंजूरी, मगर इतने घंटे करना होगा कार्य, विधानसभा में विधेयक हुआ पारित

Odisha Women Night Shift: महिलाओं को नाइट शिफ्ट में काम करने की मिली मंजूरी, मगर इतने घंटे करना होगा कार्य, विधानसभा में विधेयक हुआ पारित

Odisha Women Night Shift: महिलाओं को नाइट शिफ्ट में काम करने की मिली मंजूरी, मगर इतने घंटे करना होगा कार्य, विधानसभा में विधेयक हुआ पारित

Odisha Women Night Shift/Image Source: IBC24

Modified Date: December 3, 2025 / 11:44 pm IST
Published Date: December 3, 2025 11:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ओडिशा में बड़ा बदलाव
  • महिलाओं को रात की पाली की मिली मंजूरी
  • कार्य घंटे 10 तक बढ़ाए गए

भुवनेश्वर: Odisha Women Night Shift: ओडिशा विधानसभा ने बुधवार को एक विधेयक पारित किया, जिससे महिलाओं के लिए रात्रि पाली में काम करने का रास्ता साफ हो गया और दैनिक कार्य घंटे नौ से बढ़ाकर 10 कर दिए गए। विपक्षी दल बीजद और कांग्रेस के बहिर्गमन के बीच ओडिशा दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान (संशोधन) विधेयक, 2025 को मंजूरी दे दी गई।

महिलाओं को रात की पाली की मंजूरी (Odisha labour law 2025)

श्रम मंत्री गणेश राम सिंहखुंटिया ने विधेयक पेश करते हुए कहा कि यह छोटे व्यवसायों और कार्यस्थलों के लिए व्यापक सुधारों की शुरुआत करता है। उन्होंने कहा कि 20 लोगों तक को रोजगार देने वाले प्रतिष्ठानों को 1956 के अधिनियम के प्रावधानों से छूट दी जाएगी जिससे छोटे उद्यमों पर नियामकीय बोझ कम होगा।

कार्य घंटे 10 तक बढ़ाए गए (women employment rights)

Odisha Women Night Shift:  कार्य घंटों में बदलाव को स्पष्ट करते हुए सिंहखुंटिया ने कहा कि दैनिक सीमा नौ घंटे से बढ़ाकर 10 घंटे की जाएगी, जबकि 48 घंटे की साप्ताहिक सीमा बरकरार रहेगी। विधेयक के प्रावधानों के तहत रात्रि पाली में महिलाओं के काम करने पर लगी रोक को भी हटा दिया गया है, बशर्ते कि वे लिखित सहमति दें और नियोक्ता उनकी सुरक्षा, गरिमा और कल्याणकारी उपाय सुनिश्चित करें।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।