बालासोर, 12 अप्रैल (भाषा) ओडिशा के बालसोर कस्बे में पुलिस ने शनिवार को एक व्यक्ति के पास से 17 लाख रुपये मूल्य की 170 ग्राम ‘ब्राउन शुगर’ बरामद करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बालसोर के पुलिस अधीक्षक राज प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को बालसोर कस्बे के अराद बाजार इलाके से गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि आरोपी जालेश्वर और पश्चिम बंगाल से प्रतिबंधित पदार्थ खरीदकर बालसोर कस्बे में ग्राहकों को बेचता था।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस इस तरह के अवैध कारोबार से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने आरोपी के पास से 30,600 रुपये नकद भी जब्त किये हैं।
भाषा जितेंद्र प्रशांत
प्रशांत