ओडिशा के मुख्यमंत्री ने गोदाबरीशा मिश्रा मॉडल प्राथमिक विद्यालय योजना का उद्घाटन किया

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने गोदाबरीशा मिश्रा मॉडल प्राथमिक विद्यालय योजना का उद्घाटन किया

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने गोदाबरीशा मिश्रा मॉडल प्राथमिक विद्यालय योजना का उद्घाटन किया
Modified Date: January 7, 2026 / 09:33 pm IST
Published Date: January 7, 2026 9:33 pm IST

भुवनेश्वर, सात जनवरी (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को गोदाबरीशा मिश्रा मॉडल प्राथमिक विद्यालय योजना का उद्घाटन किया और राज्य भर में ऐसे 118 विद्यालयों की आधारशिला रखी।

मांझी ने राज्य में प्राथमिक शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रसिद्ध शिक्षाविद और समाज सुधारक पंडित गोदाबरीशा मिश्रा के जन्मस्थान बनपुर में इस योजना की शुरुआत की।

बनपुर, खुर्दा जिले के अंतर्गत आता है।

 ⁠

योजना की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य राज्य के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में प्राथमिक शिक्षा को मजबूत करना है। इसके लिए स्कूलों के बुनियादी ढांचे में सुधार, शिक्षकों की नियुक्ति और शिक्षण सुविधाओं को उन्नत किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने पहले चरण में 2,200 प्राथमिक विद्यालयों के विकास के लिए 12,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में गोदाबरीशा मिश्रा विद्यालय स्थापित किए जाएंगे, जिनका मुख्य उद्देश्य खासकर ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना होगा।

उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) के अनुरूप है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “गोदाबरीशा मिश्रा के नाम पर रखी गई यह योजना ओडिशा में ग्रामीण शिक्षा में क्रांति लाएगी। हमारा लक्ष्य प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक आदर्श विद्यालय स्थापित करना है। इस योजना के तहत दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों के लिए मुफ्त परिवहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक मॉडल स्कूल में कम से कम 100 छात्र नामांकित होंगे, यह दो एकड़ से अधिक भूमि पर बना होगा और इसमें पूर्व-प्राथमिक से लेकर कक्षा आठ तक की शिक्षा प्रदान की जाएगी।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में माझी ने कहा, ‘‘आज बनपुर में हमने ‘गोदाबरीशा मिश्रा आदर्श प्राथमिक विद्यालय योजना’ का उद्घाटन किया और साथ ही राज्य भर में 118 विद्यालयों की आधारशिला रखी।’’

माझी ने कहा कि गोदाबरीशा मिश्रा मॉडल स्कूल राज्य की सभी 6,794 ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से स्थापित किए जाएंगे।

विद्यालय एवं जन शिक्षा मंत्री नित्यानंद गोंड, लोक निर्माण मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन, पुरी सांसद संबित पात्रा और स्थानीय विधायक उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे।

भाषा यासिर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में