भुवनेश्वर, 12 जून (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वित्त वर्ष 2023-24 के वास्ते राज्य की प्रमुख योजना ‘मुक्ता’ के तहत दक्षिणी राजस्व प्रभाग के 10 जिलों में फैले 42 शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के लिए सोमवार को 183.81 करोड़ रुपये की मंजूरी दी।
जिलों में गंजाम, गजपति, कालाहांडी, नुआपाड़ा, कोरापुट, रायगढ़, नबंरगपुर, मल्कानगिरि, कंधमाल और बौध शामिल हैं।
‘मुख्यमंत्री कर्म तत्पर अभियान योजना’ (मुक्ता) का उद्देश्य बेरोजगारी दर को कम करना है।
पटनायक द्वारा 2020 में शुरू की गई यह योजना शहरी गरीबों और प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करती है।
भाषा जितेंद्र शोभना
शोभना