मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दिया संपत्ति का ब्यौरा, जानिए कितने जायदाद के हैं मालिक

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दिया संपत्ति का ब्यौरा, जानिए कितने जायदाद के हैं मालिक

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दिया संपत्ति का ब्यौरा, जानिए कितने जायदाद के हैं मालिक
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: January 10, 2021 10:52 am IST

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के पास कुल 68.98 करोड़ रुपये की संपत्ति है जिसमें चल और अचल संपत्ति शामिल है। एक बयान में यह जानकारी दी गई है। पटनायक ने कुछ दिन पहले जन प्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों से संपत्ति का ब्यौरा देने और सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता बरकरार रखने की अपील की थी, जिसके बाद उन्होंने पिछले वित्त वर्ष तक की अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है।

Read More: किसानों ने खट्टर के किसान महापंचायत कार्यक्रम स्थल पर की तोड़फोड़, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

पटनायक की संपत्ति के ब्यौरे में बताया गया है कि उनके नयी दिल्ली और ओडिशा के भुवनेश्वर तथा गंजाम जिले के हिंचलकुट समेत विभिन्न स्थानों पर सात बैंक खाते हैं। मुख्यमंत्री की चल संपत्ति में 1.34 करोड़ रुपये के मूल्य की बैंक में जमा धनराशि और आभूषण शामिल हैं। वहीं पटनायक की अचल संपत्ति में फरीदाबाद के टीकरी खेड़ा गांव में 22.7 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली कृषि भूमि और एक इमारत शामिल है, जिसका मूल्य 10 करोड़ रुपये से अधिक है।

 ⁠

Read More: रिश्वतखोर सहायक संचालक निलंबित, अनुदान चेक के एवज में हितग्राहियों से लेता था पैसे

उन्हें कृषि भूमि अपनी मां की ओर से मिली थी। पटनायक की नयी दिल्ली के एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर मौजूद पैतृक संपत्ति में 50 फीसदी हिस्सेदारी है। संपत्ति की कीमत 43 करोड़ रुपये से अधिक है। इसके अलावा भुवनेश्वर हवाई अड्डे के निकट स्थित नवीन निवास में दो तिहाई-हिस्सेदारी है, जिसकी कुल कीमत 9,52,46,190 रुपये से अधिक है। यह संपत्ति भी उन्हें मां की ओर से मिली थी।

Read More: कांग्रेस ने वीडियो जारी कर कहा- ये है RSS – भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा, पूर्व विधायक पर लगाया छेड़खानी का आरोप

मुख्यमंत्री पर 1.25 करोड़ रुपये की देनदारी है, जो उन्होंने फरीदाबाद में स्थित कृषि भूमि को बेचने के लिये 18 सितंबर 2019 को एक करार के तहत एडवांस के रूप में लिये थे। पिछले साल मुख्यमंत्री पर 15 लाख रुपयों की देनदारी और थी , जो उन्होंने अपनी बड़ी बहन गीता मेहता से लिये थे। हालांकि उन्होंने इस साल वह कर्ज चुका दिया ।

Read More: इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट से जडेजा बाहर, सोमवार को इंजेक्शन लेकर कर सकते हैं बल्लेबाजी

 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"