ओडिशा सरकार ने उपनिरीक्षक भर्ती में अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की

ओडिशा सरकार ने उपनिरीक्षक भर्ती में अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की

  •  
  • Publish Date - October 22, 2025 / 08:39 PM IST,
    Updated On - October 22, 2025 / 08:39 PM IST

भुवनेश्वर, 22 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा की भाजपा सरकार ने बुधवार को पुलिस, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं सहित विभिन्न विभागों में उप-निरीक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की। एक बयान में यह जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि अनियमितताओं के तार कई राज्यों से जुड़े प्रतीत होते हैं और इनमें अंतरराज्यीय आपराधिक नेटवर्क शामिल होने का संदेह है, इसलिए सीबीआई जांच आवश्यक है।

इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने विभिन्न हितधारकों के साथ चर्चा के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया।

इस मामले की जांच वर्तमान में ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा द्वारा की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि अब तक अनियमितताओं के सिलसिले में 114 अभ्यर्थियों सहित 123 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि भर्ती परीक्षा पांच और छह अक्टूबर को आयोजित होने वाली थी, लेकिन अनियमितताओं का पता चलने के बाद ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड (ओपीआरबी) ने इसे स्थगित कर दिया।

भाषा शफीक नरेश

नरेश