ओडिशा सरकार ‘बारापुत्र’ के मूल स्थानों के विकास के लिए 345 करोड़ रुपये खर्च करेगी

ओडिशा सरकार 'बारापुत्र' के मूल स्थानों के विकास के लिए 345 करोड़ रुपये खर्च करेगी

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 01:00 AM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 01:00 AM IST

भुवनेश्वर, 24 दिसंबर (भाषा) ओडिशा सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों, कवियों, समाज सुधारकों और विभिन्न क्षेत्रों की अन्य प्रतिष्ठित शख्सियतों के जन्मस्थानों को विकसित करने के लिए एक योजना को बुधवार को मंजूरी दे दी।

इन हस्तियों को सामूहिक रूप से ‘बारापुत्र’ के नाम से जाना जाता है। सरकार उनके जन्मस्थानों के विकास से जुड़ी योजना पर 345 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में कुल मिलाकर सात विभागों के 10 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

मुख्य सचिव मनोज आहूजा ने संवाददाताओं को बताया कि मंत्रिमंडल ने ‘बारापुत्र ऐतिह्य ग्राम योजना’ को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत महान हस्तियों के आवासों और पैतृक गांवों का पुनर्विकास किया जाएगा।

उन्होंने कहा, “’बारापुत्र’ के आवासीय परिसरों को विरासत संग्रहालयों के रूप में विकसित और संरक्षित किया जाएगा। इसके साथ ही पुस्तकालय, सम्मेलन कक्ष, ‘ओपन-एयर थिएटर’ और बच्चों के पार्क जैसे सहायक बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा।”

भाषा आशीष पारुल

पारुल