देश के शिक्षा जगत में मालवीय के अतुलनीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता: मोदी

देश के शिक्षा जगत में मालवीय के अतुलनीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता: मोदी

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 09:36 AM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 09:36 AM IST

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को विद्वान एवं शिक्षाविद् मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि देश के शिक्षा जगत में उनका अतुलनीय योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक मालवीय का जन्म 1861 में हुआ था और उनका निधन 1946 में हुआ।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘मातृभूमि की सेवा में आजीवन समर्पित रहे भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।’’

मोदी ने कहा, ‘‘उन्होंने गुलामी की जंजीरों को तोड़ने के लिए समाज सुधार तथा राष्ट्रीय चेतना जागृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। देश के शिक्षा जगत में उनका अतुलनीय योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।’’

दूरदर्शी शिक्षाविद् और समाज सुधारक मालवीय को स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका के लिए भी याद किया जाता है।

भाषा खारी शोभना

शोभना

ताजा खबर