ओडिशा: सरकारी अधिकारी ने बीजद विधायक पर लगाया मारपीट का आरोप, शिकायत दर्ज

ओडिशा: सरकारी अधिकारी ने बीजद विधायक पर लगाया मारपीट का आरोप, शिकायत दर्ज

ओडिशा: सरकारी अधिकारी ने बीजद विधायक पर लगाया मारपीट का आरोप, शिकायत दर्ज
Modified Date: May 1, 2025 / 01:25 pm IST
Published Date: May 1, 2025 1:25 pm IST

जाजपुर, एक मई (भाषा) ओडिशा में जाजपुर के एक सरकारी अधिकारी ने बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक विश्व रंजन मलिक पर थप्पड़ मारने और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

बारी से विधायक मलिक ने जूनियर राजस्व सहायक अमर रंजन नायक द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है।

पुलिस ने बताया कि उसने आरोपों की जांच शुरू कर दी है। शिकायत में अधिकारी ने कहा कि विधायक ने उन्हें सोमवार दोपहर 12.45 बजे बारी ब्लॉक कार्यालय में बुलाया था।

 ⁠

सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘जब मैं वहां पहुंचा तो विधायक मलिक ब्लॉक के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष तथा अपने कुछ समर्थकों के साथ वहां बैठे थे। विधायक ने एक विशेष फाइल के बारे में पूछताछ की और फिर मुझे थप्पड़ मारा तथा मुझे जातिसूचक गाली दी।’’

नायक ने आरोप लगाया कि विधायक के समर्थकों ने उनसे मारपीट भी की। बारी रामचंद्रपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक ज्योतिर्मय सेठी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

आरोपों को खारिज करते हुए मलिक ने कहा कि वह एक समस्या के समाधान के लिए ब्लॉक कार्यालय गए। यह समस्या ब्लॉक उपाध्यक्ष से जुड़ी थी, जो एक दलित महिला हैं।

विधायक ने कहा, ‘‘ मैंने उपाध्यक्ष से संबंधित समस्या के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के लिए जूनियर राजस्व सहायक को बुलाया था। मैंने न तो उसके साथ मारपीट की और न ही कोई जातिसूचक टिप्पणी की। बल्कि, मैंने उसे लोगों के हित के लिए ब्लॉक अध्यक्ष के साथ समन्वय करते हुए काम करने का सुझाव दिया।’’

नायक ने जाजपुर जिलाधिकारी पी अन्वेषा रेड्डी से भी मुलाकात की और उन्हें घटना से अवगत कराया।

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में