भुवनेश्वर, 15 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने राज्य के सरकारी आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक कॉलेजों में स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति में भारी बढ़ोतरी की सोमवार को घोषणा की।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के छात्रों को पहले मासिक छात्रवृत्ति 31,000 रुपये दी जाती थी जो अब बढ़ाकर 48,000 रुपये हो गई है जबकि द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए यह 32,000 रुपये से बढ़ाकर 52,000 रुपये कर दी गई है जो 62 प्रतिशत की बढ़त है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि तीसरे वर्ष के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति 33,000 रुपये से बढ़ाकर 55,000 रुपये प्रति माह कर दी गई है, जो 67 प्रतिशत की वृद्धि है।
छात्रवृत्ति का यह नया आदेश एक जनवरी 2026 से प्रभावी होगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि सरकारी आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों के ‘हाउस सर्जन’ की छात्रवृत्ति 17,000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये कर दी गई। यह वृद्धि इस वर्ष एक अगस्त से प्रभावी है।
भाषा यासिर नरेश
नरेश