नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) ओलंपिक की दोहरी कांस्य पदक विजेता मनु भाकर और विश्व कप फाइनल की स्वर्ण पदक विजेता सिमरनप्रीत कौर बरार ने सोमवार को यहां राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में महिला 25 मीटर पिस्टल वर्ग में क्रमश: सीनियर और जूनियर वर्ग का खिताब जीता।
मनु ने फाइनल में 36 अंक के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। कर्नाटक की दिव्या टीएस 32 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।
अंजलि चौधरी ने 28 अंक के साथ कांस्य पदक जीता जबकि ओलंपियन रिद्धम सांगवान चौथे स्थान पर रहीं।
क्वालीफिकेशन दौर में कड़ी चुनौती के बीच मनु 581 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहीं। दिव्या ने 587 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि अंजलि (582) और रिद्धम (579) अगले दो स्थान पर रहीं।
दोहा में सत्रांत विश्व कप फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने वाली 21 साल की सिमरनप्रीत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जूनियर महिला 25 मीटर पिस्टल वर्ग में 39 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता।
जूनियर क्वालीफिकेशन में परीषा गुप्ता शीर्ष पर रहीं। सिमरनप्रीत ने 578 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि पलक 575 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
महाराष्ट्र ने सीनियर महिला 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता जबकि जूनियर वर्ग का स्वर्ण पदक ‘आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट’ के नाम रहा।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द