नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) आर्थिक शोध संस्थान ‘नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च’ (एनसीएईआर) ने सुरेश गोयल को महानिदेशक नियुक्त किया है।
गोयल पांच जनवरी 2026 को पदभार संभालेंगे। वह एनसीएईआर के 11वें महानिदेशक होंगे। वह, पूनम गुप्ता का स्थान लेंगे। गुप्ता ने जुलाई 2021 से अप्रैल 2025 तक संगठन का नेतृत्व किया था। गुप्ता को भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर बनाये जाने के बाद यह पद खाली हुआ था।
सुरेश गोयल का निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्रों में 30 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वह नेशनल हाईवे इंफ्रा ट्रस्ट (एनएचआईटी) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में अपनी सेवा देने के बाद एनसीएईआर में शामिल हो रहे हैं।
भारत के सबसे बड़े एवं सबसे पुराने आर्थिक शोध संस्थान एनसीएईआर की स्थापना 1956 में तत्कालीन वाणिज्य मंत्री टी. टी. कृष्णमाचारी और जेआरडी टाटा ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत की थी।
भाषा निहारिका रमण
रमण