ओडिशा: वैवाहिक वेबसाइट पर खुद को चिकित्सक बता महिला से 22 लाख से अधिक की ठगी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
ओडिशा: वैवाहिक वेबसाइट पर खुद को चिकित्सक बता महिला से 22 लाख से अधिक की ठगी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
भुवनेश्वर, 15 जनवरी (भाषा) ओडिशा में 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने वैवाहिक वेबसाइट पर डॉक्टर और बैंक अधिकारी का भेष बनाकर एक महिला और उसके परिवार से शादी के नाम पर 22.70 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस आयुक्त एस. देव दत्ता सिंह ने बताया कि भुवनेश्वर के समीप पहल थाने में मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
शिकायत के अनुसार, महिला ने 2021 में एक वैवाहिक वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाया था और एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आई, जिसने खुद को चिकित्सक बताया तथा कहा कि वह अपने भाई के लिए दुल्हन की तलाश कर रहा है।
सिंह ने बताया कि 2021 में जून से दिसंबर के बीच आरोपी ने शिकायतकर्ता और उसके परिवार से विभिन्न बहानों से कथित तौर पर 22.70 लाख रुपये लिए।
पुलिस के अनुसार, जांच में पता चला कि खुद को चिकित्सक और बैंक अधिकारी दिखाने के लिए इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल नंबर एक ही फोन से संचालित किए जा रहे थे और एक ही व्यक्ति से जुड़े हुए थे।
उन्होंने बताया कि इस बात की पुष्टि के लिए जांच की जा रही है कि क्या उसने इसी तरह से अन्य महिलाओं को भी धोखा दिया था।
भाषा यासिर प्रशांत
प्रशांत

Facebook


