Crime: शर्मसार हुआ गुरु-शिष्य का रिश्ता, अपने ही स्कूल की छात्राओं के साथ ऐसा काम करता था गुरुजी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

शर्मसार हुआ गुरु-शिष्य का रिश्ता, Odisha News: Guruji used to do such things with the students of his own school

  •  
  • Publish Date - July 27, 2025 / 09:44 PM IST,
    Updated On - July 27, 2025 / 11:59 PM IST

Crime. Image Source- IBC24

केंद्रपाड़ा: Crime: ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक राजकीय उच्च विद्यालय के शिक्षक को शिक्षा संस्थान में पांच छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना हाल ही में तटीय जिले के तलचुआ मरीन पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित स्कूल में हुई थी।

Read More : School Closed: सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान, खुले रहने पर होगी तगड़ी कार्रवाई, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला 

Crime:पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल के प्रधानाध्यापक ने शनिवार को इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई और आरोपी शिक्षक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और केंद्रपाड़ा की एक अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।