भुवनेश्वर/फुलबनी, 27 दिसंबर (भाषा) ओडिशा पुलिस ने कंधमाल जिले में माओवादियों की गिरफ्तारी के लिए अपने अभियान तेज कर दिए हैं और स्थानीय लोगों से घायल नक्सलियों को शरण नहीं देने की अपील की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटनाक्रम सुरक्षा बलों द्वारा बृहस्पतिवार को मुठभेड़ में चार माओवादियों को ढेर किए जाने के बाद सामने आया है। मारे गए नक्सलियों में गणेश उइके (69) भी शामिल था, जिस पर 1.2 करोड़ रुपये का इनाम था।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी-नक्सल विरोधी अभियान) संजीव पांडा ने शुक्रवार को बताया कि सुरक्षा बल गंजम जिले की सीमा से लगे चकापाड़ा थाना क्षेत्र के जंगलों में तलाशी अभियान संचालित कर रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि बृहस्पतिवार की कार्रवाई के दौरान घायल हुए कुछ अन्य माओवादी इलाके में छिपे हो सकते हैं।
पांडा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम स्थानीय लोगों से अपील करते हैं कि वे ऐसे घायल व्यक्तियों को शरण नहीं दें। वे छत्तीसगढ़ के रहने वाले माओवादी हो सकते हैं।’’
उन्होंने बताया कि जंगलों और संभावित ठिकानों में जारी अभियान को और मजबूत करने के लिए ओडिशा विशेष अभियान समूह (एसओजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जिला स्वयंसेवी बल (डीवीएफ) के संयुक्त बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की गई हैं।
एडीजी ने बृहस्पतिवार की घटना का विवरण देते हुए बताया कि नक्सलियों ने सबसे पहले सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की थी।
पांडा ने कहा, ‘‘नक्सलियों ने करीब 100 गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी रही। गोलीबारी रुकने के बाद तलाशी अभियान संचालित किया गया, जिसमें दो पुरुषों और दो महिलाओं सहित चार नक्सलियों के शव बरामद हुए।’’
उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि कुछ लोग घायल हुए होंगे और वहां से भाग निकले होंगे।
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मारे गए नक्सली गणेश उइके (69) को रूपा, राजेश तिवारी, चमरू और पक्का हनुमंतू जैसे कई नामों से जाना जाता था।
वह तेलंगाना के नलगोंडा जिले के पुल्लेमाला गांव का रहने वाला था।
अधिकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार को मारे गए अन्य माओवादियों की पहचान रजनी, उमेश और सीमा के रूप में हुई है। सभी नक्सलियों पर 1.65-1.65 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल की तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने दो इंसास राइफल, एक .303 राइफल और अन्य माओवादी सामग्री बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि इससे पहले 24 दिसंबर को कंधमाल जिले के बेलघर थाना क्षेत्र में हुई एक अन्य मुठभेड़ में दो माओवादी बारी उर्फ राकेश (क्षेत्रीय समिति सदस्य) और अमृत (पार्टी सदस्य) मारे गए थे।
पुलिस के मुताबिक, उन पर क्रमशः 15.5 लाख रुपये और 1.65 लाख रुपये का इनाम था।
भाषा सुमित सुरभि
सुरभि