कराची, 27 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अशांत बलूचिस्तान प्रांत में खुफिया जानकारी पर आधारित दो अभियानों में प्रतिबंधित विद्रोही समूहों से जुड़े कम से कम 13 आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) ने शनिवार को यह जानकारी दी।
आईएसपीआर के बयान के अनुसार, प्रांत के कोहलू और कलात क्षेत्रों में 24 और 25 दिसंबर को चलाए गए दो अभियानों में इन आतंकवादियों को मार गिराया गया।
आईएसपीआर ने बताया कि कोहलू में बृहस्पतिवार को भारी गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया।
बुधवार को एक अन्य अभियान में, सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के ठिकाने पर प्रभावी ढंग से हमला किया और भीषण गोलीबारी के बाद कलात में आठ आतंकियों को मार गिराया।
इस महीने की शुरुआत में, कलात में सुरक्षा बलों ने 12 आतंकवादियों को मार गिराया था।
भाषा शफीक देवेंद्र
देवेंद्र