ओडिशा में ओमीक्रोन के 14 नए मामले सामने आए, इस स्वरूप के कुल मामले 75 हुए

ओडिशा में ओमीक्रोन के 14 नए मामले सामने आए, इस स्वरूप के कुल मामले 75 हुए

ओडिशा में ओमीक्रोन के 14 नए मामले सामने आए, इस स्वरूप के कुल मामले 75 हुए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: January 8, 2022 5:15 pm IST

भुवनेश्वर, आठ जनवरी (भाषा) ओडिशा में शनिवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के 14 मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में इसके मामले बढ़कर 75 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ओमीक्रोन संक्रमित आठ नए मरीजों का यात्रा का इतिहास है जबकि चार स्थानीय मामले हैं। उन्होंने कहा कि दो अन्य की यात्रा की पुष्टि बाकी है। भुवनेश्वर स्थित जीव विज्ञान संस्थान (आईएलएस) ने स्वास्थ्य विभाग को इस घटनाक्रम की जानकारी दी है।

आईएलएस, ओडिशा में एकमात्र संस्थान है जहां जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा उपलब्ध है। राज्य में अब तक ओमीक्रोन से संक्रमित पांच मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि बोलांगीर में 45 वर्षीय एक मरीज की मौत हो चुकी है।

 ⁠

भाषा यश पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में