ओडिशा के कटक में राज्य परिवहन की बस खड़े टैंकर से टकराई, 14 घायल

ओडिशा के कटक में राज्य परिवहन की बस खड़े टैंकर से टकराई, 14 घायल

  •  
  • Publish Date - September 9, 2025 / 12:48 PM IST,
    Updated On - September 9, 2025 / 12:48 PM IST

भुवनेश्वर, नौ सितंबर (भाषा) ओडिशा के कटक जिले में मंगलवार की सुबह राज्य परिवहन की एक बस सड़क किनारे खड़े एक टैंकर से टकरा गई, जिससे कम से कम 14 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर छटीलगड़ा के पास टांगी थाना क्षेत्र में हुआ।

पुलिस के अनुसार, बस चौद्वार से कटक शहर की ओर जा रही थी, जबकि टैंकर सड़क के बाईं ओर टायर बदलने के लिए खड़ा था।

पुलिस ने बताया कि अचानक बस चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और बस टैंकर से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि इस टक्कर में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

स्थानीय लोगों, पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों ने घायलों को बाहर निकालकर टांगी अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने बताया कि इनमें से दो गंभीर रूप से घायलों को एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया है।

भाषा मनीषा अमित

अमित