मलकानगिरी, 16 जनवरी (भाषा) ओडिशा के मलकानगिरी जिले में शुक्रवार को एक अवैध पत्थर खदान में खुदाई के दौरान पत्थर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह घटना तारिणी मंदिर के पास एक पत्थर खदान में घटी।
मलकानगिरी मॉडल पुलिस थाना प्रभारी रेगन किंडो ने बताया कि मृतकों की पहचान सत्यमगुडा गांव के टूना गडबा (21) और चंपाखारी गांव के मितु माधी (31) के रूप में हुई है। चंपाखारी गांव के एक अन्य मजदूर बिजय राव भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि टूना गडबा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माधी ने जिला मुख्यालय अस्पताल में चोटों के कारण दम तोड़ दिया।
सहकर्मियों ने बताया कि तीनों लोग मिट्टी खोद रहे थे और खोदी गई मिट्टी को ट्रैक्टर में लाद रहे थे, तभी उन पर पत्थर गिर पड़े। पत्थर गिरने के दौरान ट्रैक्टर चालक और अन्य मजदूर वहां से भाग गए। हालांकि, स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और फंसे हुए मजदूरों को बचाया व पुलिस को सूचना दी।
भाषा तान्या पवनेश
पवनेश