ओडिशा सतर्कता विभाग ने भ्रष्टाचार के आरोप में दो सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार किया
ओडिशा सतर्कता विभाग ने भ्रष्टाचार के आरोप में दो सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार किया
भुवनेश्वर, 30 दिसंबर (भाषा) ओडिशा सतर्कता विभाग ने एक अतिरिक्त तहसीलदार और पंचायत कार्यकारी अधिकारी (पीईओ) को आय से अधिक संपत्ति (डीए) रखने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया।
एक सतर्कता अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को छापेमारी के दौरान कटक जिले के बारंगा के अतिरिक्त तहसीलदार जितेंद्र कुमार पांडा और क्योंझर जिले के बंचो ग्राम पंचायत के पीईओ जितेंद्र कुमार जेना को उनके पास से बेहिसाब संपत्ति बरामद होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि अतिरिक्त तहसीलदार और पीईओ की संपत्तियों पर छापेमारी के दौरान सतर्कता अधिकारियों ने दो बहुमंजिला इमारतों, भुवनेश्वर में एक 2 बीएचके फ्लैट, खुर्दा कस्बे में एक बहुमंजिला इमारत और चार उच्च मूल्य वाले भूखंडों सहित आय से अधिक संपत्ति का पता लगाया है।
इसके अलावा, पांडा से 73.66 लाख रुपये नकद, 560 ग्राम सोना, 36.97 लाख रुपये की जमा राशि और एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया गया।
इसी तरह, भ्रष्टाचार विरोधी शाखा के अधिकारियों ने एक तीन मंजिला इमारत, 1.34 करोड़ रुपये कीमत का दो मंजिला मार्केट कॉम्प्लेक्स, छह भूखंड, 100 ग्राम सोना, 34.06 लाख रुपये की जमा राशि और एक चार पहिया वाहन बरामद किया।
उन्होंने बताया कि सतर्कता विभाग ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत दोनों अधिकारियों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज कर बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
इसी बीच, सतर्कता विभाग ने संबलपुर स्थित जमनकिरा लार्ज-साइज़्ड एग्रीकल्चरल मल्टी-पर्पस कोऑपरेटिव सोसाइटी (एलएएमपीसीएस) लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक फनिंद्रा कुमार साहू को भी 79.28 लाख रुपये की सार्वजनिक धनराशि के कथित गबन के आरोप में गिरफ्तार किया है।
साहू पर आरोप है कि उसने स्थानीय किसानों से ऋण की किस्तें सीधे वसूल कीं, लेकिन जानबूझकर इन प्रविष्टियों को दैनिक लेखा-जोखा (प्राथमिक लेखा-जोखा) में दर्ज नहीं किया।
भाषा
नोमान नरेश
नरेश

Facebook



