शनिदेव को मांस की माला चढ़ाना चाहते थे दो युवक, इस बात से थी नाराजगी
शनिदेव को मांस की माला चढ़ाना चाहते थे दो युवक, इस बात से थी नाराजगी! Shani Dev ko mans ki mala Pehna Chathe the do yuvak
बेंगलुरू: Shani Dev ko mans ki mala डोडाबल्लापुर तालु स्थित शनिदेव के मंदिर को अपवित्र करने की कोशिश की गई है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी मांस से बने माला पहनाने के लिए मंदिर में प्रवेश करना चाह रहे थे, लेकिन गार्ड ने दोनों को मंदिर में प्रवेश करने से पहले ही रोक लिया और दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। बता दें कि इससे पहले जनवरी में भी दोनों ने ऐसा करने की कोशिश की थी।
Read More: सार्स महामारी का खुलासा करने वाले दिग्गज का निधन…
Shani Dev ko mans ki mala मिली जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय मुनिराजू और 45 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक सोमशेखर ने शाम को करीब 4 बजे मंदिर परिसर पहुंचे और पार्किंग में ही उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया। सुरक्षाकर्मियों ने पाया कि गुलाब के फूलों के पीछे मीट के टुकड़े भी लगे हुए हैं।
Read More: पति का हुआ बंटवारा, 3 दिन एक तो 3 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहेगा युवक, रविवार को…
मंदिर समित के प्रेसीडेंट ने बताया कि इन दोनों ने बताया कि वे एक व्यापारी की तरफ से आए थे, जिसका बहुत नुकसान हो गया है और वह शनैश्वरा भगवान को यह माला चढ़ाना चाहता है। सुरक्षार्मियों को उनकी बात पर शक हुआ और जब जांच की गई तो माला में मांस के टुकड़े मिले।
इस पूछताछ के बाद मंदिर समिति ने दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस इस कहानी का अलग वर्जन बताती है। पुलिस के अनुसार खुद को गॉडमैन कहने वाले एक व्यक्ति ने ही दोनों को यह माला शनैश्वरा भगवान को चढ़ाने की नसीहत दी है जिसके बाद उनके जीवन में भगवान की कृपा हो जाएगी और वे आनंद में रहेंगे।
हालांकि घटना के बाद तथा कथित गॉडमैन फरार हो गया है। इसी साल जनवरी में भी दोनों ने इसी तरह की माला चढ़ाने की कोशिश मंदिर में की थी। उस वक्त मुख्य पुजारी लंच के लिए बाहर गए थे। हालांकि तब वे माला को वहीं पर रखकर भाग खड़े हुए थे।

Facebook



