दफ्तर की 10वीं मंजिल से छलांग लगा अधिकारी ने किया सुसाइड, जानें किस वजह से उठाया ये बड़ा कदम
दफ्तर की 10वीं मंजिल से छलांग लगा अधिकारी ने किया सुसाइड! Officer commits suicide by jumping from 10th floor of RAW office
Explosion in chemical plant
नईदिल्ली। Officer commits suicide देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक अधिकारी दफ्तश्र की 10वीं मंज़िल से छलांग लगार सुसाइड कर लिया। जिसके बाद पूरे दफ्तर में मातम का माहौल बन गया। बताया जा रहा कि पिछले कुछ दिनों से अधिकारी डिप्रेशन में थे। हांलकि इस घटना की विशेष जानकारी सामने नहीं आई है।
Read More: Coal India: रोजगार विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, कोल सचिव को दिखाए गए काले झंडे
Officer commits suicide मिली जानकारी के अनुसार, मामला दिल्ली के लोधी कॉलोनी का है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।
रॉ दफ्तर से जुड़े इस मामले को हाई प्रोफाइल माना जा रहा है। रॉ अधिकारी की आत्महत्या गंभीर विषय है। इसलिए दिल्ली पुलिस भी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। अभी तक सिर्फ इतनी जानकारी दी गई है कि अधिकारी डिप्रेशन में था। हालांकि, ये डिप्रेशन किन वजहों से था, ये पता नहीं चल पाया है। अधिकारी पारिवारिक समस्याएं से घिरे थे या कोई ऑफिशियल प्रॉब्लम थी, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

Facebook



