Road Accident News: तेल टैंकर और मोटरसाइकिल की टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, मची अफरातफरी

Road Accident News: तेल टैंकर और मोटरसाइकिल की टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, मची अफरातफरी

  •  
  • Publish Date - June 7, 2025 / 03:34 PM IST,
    Updated On - June 7, 2025 / 03:44 PM IST

Road Accident News: Image Credit: IBC24 File

ब्रह्मपुर: Road Accident News ओडिशा के गंजाम जिले में शुक्रवार को एक तेल टैंकर और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना दिगपहांडी के पास हुई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान जी त्रिनाथ रेड्डी (39) और उनकी दो भांजियों – वर्षा रेड्डी (18) और रुद्रिका रेड्डी (6) के रूप में की गयी है। त्रिनाथ अपनी दोनों भांजियों के साथ मोटरसाइकिल पर उनके लिए कपड़े खरीदने जा रहे थे।

Read More: Adani Power Share Price: ब्रोकिंग फर्म हुई सुपर बुलिश! जानिए टारगेट प्राइस और पकड़िए मुनाफे की रफ्तार… 

पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद पीड़ितों को दिगपहांडी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि वर्षा और रुद्रिका त्रिनाथ की दो बहनों की बेटियां हैं, जो गर्मी की छुट्टियों में उनके घर आई थीं और जल्द ही अपने-अपने गांव लौटने वाली थीं।

Read More: Covid 19 Cases In India: सतर्क रहे जनता..! 24 घंटे में भारत में सामने आए कोरोना के इतने नए मरीज, 4 लोगों की मौत, सरकार ने दिए मॉक ड्रिल के निर्देश 

दिगपहांडी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक पीके पात्रा ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। दुर्घटना के बाद तेल टैंकर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस दुर्घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस दुर्घटना में कितने लोगों की मौत हुई?

इस तेल टैंकर और मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई — एक पुरुष और दो बच्चियां।

क्या टैंकर चालक को पकड़ लिया गया है?

नहीं, तेल टैंकर दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

हादसा किस जगह पर हुआ?

यह तेल टैंकर मोटरसाइकिल टक्कर दिगपहांडी, गंजाम जिले में हुई।

शीर्ष 5 समाचार