Cab Driver Threatens Pregnant Woman/Image Credit: Meta AI
Cab Driver Threatens Pregnant Woman: नई दिल्ली। देश की राजधानी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक गर्भवती महिला ने ओला कैब ड्राइवर पर एसी चलाने के लिए कहा तो उस पर भड़क उठा और उसके ही बच्चे को जान से मारने की धमकी दे डाली। यह घटना तब हुई जब महिला ने नोएडा एक्सटेंशन से साकेत, दिल्ली तक की सफर के दौरान ड्राइवर से एसी चालू करने को कहा। महिला ने इस घटना की जानकारी लिंक्डइन पर दी है। इतना ही नहीं ओला और उसके सीईओ भाविश अग्रवाल से ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
लिंक्डइन पर पोस्ट कर महिला ने घटना का जिक्र करते हुए बताया कि, मैंने नोएडा एक्सटेंशन से साकेत तक के लिए कैब बुक की थी। सफर के दौरान जब मैंने एसी चलाने के लिए कहा तो ड्राइवर ने साफ मना कर दिया। इतना ही नहीं उसने मुझे धमकाते हुए कहा, ‘तेरे पेट में लात मार के बच्चा गिरा दूंगा’, जबकि उसे पता था कि मैं गर्भवती हूं। महिला ने दावा किया कि, ड्राइवर ने उसे बीच रास्ते में ही कैब से उतरने के लिए मजबूर किया और धमकाते हुए कहा, अभी आगे देखो क्या-क्या होता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने बताया कि उसने ओला के कस्टमर सपोर्ट में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है और महिला हेल्पलाइन पर भी घटना की सूचना दी है। हालांकि, महिला को भी कंपनी ने आश्वासन दिया और कहा कि, ड्राइवर के खिलाफ उचित कार्रवाई की गई है। कंपनी ने कहा, हम ओला कैब के साथ आपकी यात्रा के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए माफी मांगना चाहते हैं। कंपनी ने कहा, हमने पार्टनर के खिलाफ उचित कार्रवाई की है ताकि निकट भविष्य में इस तरह की समस्याओं को खत्म किया जा सके।