ओला ने पांच सालों तक दिया फ्री राइड्स का गिफ्ट..

ओला ने पांच सालों तक दिया फ्री राइड्स का गिफ्ट..

ओला ने पांच सालों तक दिया फ्री राइड्स का गिफ्ट..
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: October 5, 2017 10:10 pm IST

ओवर टाइम में गई महिला की जान

पुणे में एक महिला और उसके बेटे पांच सालों तक फ्री राइड्स का देने का ऐलान किया है. दरअसल माजरा ये है कि दो अक्टूबर की सुबह ईश्वरी सिंह विश्वकर्मा अपने पति के साथ लेबर पेन होने पर हॉस्पिटल जाने के लिए ओला कैब बुक कराया.  

अजब-गजब : 26 फीट के अजगर को मारा, तला और खा गए

 ⁠

लेकिन रास्ते में ही लेबर पैन तेज होने पर महिला ने कैब में ही बच्चे को जन्म दे दिया. इसके बाद पेठ स्थित कमला नेहरू अस्पताल में महिला को एडमिट कराया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों मां-बेटे को सही-सलामत बताया।

ओला कंपनी में कैब में बच्चे का जन्म होने के बाद ईश्वरी सिंह और उसके बच्चे को पांच सालों तक ओला में फ्री राइड्स की घोषणा कर दी. फिर क्या था पति-पत्नी दोनों को बच्चे के साथ एक और खुशी मिल गई. 

 

 

ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज और ट्विटर से ज़रुर जुड़ें, कमेंट्स बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया देकर हमें मार्गदर्शित कर सकते हैं.

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में