Old Parliament Buiding known as ‘Samvidhan Sadan: नए संसद भवन का आगाज: पीएम मोदी ने दिया आखिरी भाषण, संबोधन में किया यह आग्रह
Old Parliament Buiding known as 'Samvidhan Sadan: नए संसद नए भवन के आरंभ से पहले प्रधानमंत्री ने पुराने संसद भवन में भाषण दिया
Old Parliament Buiding known as ‘Samvidhan Sadan: नई दिल्ली, 19 सितंबर 2023: आज से भारतीय संसद के नए भवन मे कार्यवाही की शुरुआत होने जा रही हैं। कार्यवाही शुरु होने के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने संसद भवन में अपना आखिरी भाषण दिया। प्रधानमंत्री ने एलान किया कि पुराने संसद भवन को ‘संविधान सदन’ के नाम से जाना जाएगा।
Old Parliament Buiding known as ‘Samvidhan Sadan: प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा, “आज हम एक नए भविष्य की शुरुआत करने जा रहे हैं, और मेरी प्रार्थना और सुझाव है कि जब हम नए संसद भवन में जा रहे हैं, तो हम इसकी गरिमा कभी भी कम नहीं होने दें। इसे सिर्फ ‘पुराना संसद भवन’ कहकर छोड़ दें, ऐसा नहीं होना चाहिए। अगर आप सब की सहमति हो तो इसे भविष्य में ‘संविधान सदन’ के नाम से जाना जाए।”
Old Parliament Buiding known as ‘Samvidhan Sadan: नए संसद भवन का निर्माण भारतीय संसद के नए युग की शुरुआत का प्रतीक होगा, जिसमें नवाचार, सुधार, और आधुनिकता के साथ संसद के कार्यों को सफलता की ओर अग्रसर किया जाएगा। नई इमारत के साथ, भारतीय लोगों को एक सशक्त और विकसित देश की ओर बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and others leave from the Central Hall of the Old Parliament building.
PM Modi made a suggestion that the building should now be known as ‘Samvidhan Sadan’. pic.twitter.com/KlTNB3C2Et
— ANI (@ANI) September 19, 2023
यह भी पढ़े- Seema Haider: पाकिस्तानियों ने की सीमा हैदर के साथ गिरी हुई हरकत, गंदी गंदी तस्वीरें वायरल करने की दी धमकी

Facebook



