Haryana Assembly Elections 2024 : ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने पहली बार किया मतदान, कहा- ‘देश का विकास हमारे हाथ में है’
Haryana Assembly Elections 2024 : ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने पहली बार किया मतदान, कहा- 'देश का विकास हमारे हाथ में है'
Haryana Assembly Elections 2024
चंडीगढ़। Haryana Assembly Elections 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज आखिरी चरण का मतदान हो रहा है। हरियाणा की 90 विधानसभाओं पर वोटिंग जारी है। सुबह ही राज्य के सीएम नायब सिंह सैनी ने वोट डालकर सभी लोगों से मतदान की अपील की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट और जजपा के दुष्यंत चौटाला सहित 1027 अन्य उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है, वहीं कांग्रेस एक दशक के बाद सरकार में वापसी की उम्मीद कर रही है। आपको बता दें कि मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।
ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने किया मतदान
ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने कहा, “यह मेरा पहला मतदान है… मुझे लगता है कि इस देश के युवा होने के नाते, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपना वोट डालें। आपको जो सबसे अच्छा लगे, उसे वोट देना चाहिए… देश का विकास हमारे हाथ में है… हमें अपना जनप्रतिनिधि चुनना चाहिए…”
#WATCH झज्जर: ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने कहा, “यह मेरा पहला मतदान है… मुझे लगता है कि इस देश के युवा होने के नाते, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपना वोट डालें। आपको जो सबसे अच्छा लगे, उसे वोट देना चाहिए… देश का विकास हमारे हाथ में है… हमें अपना… https://t.co/nptLGOD48V pic.twitter.com/bXCxlisKZr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024
भाजपा नेता बबीता फोगाट ने किया मतदान
भाजपा नेता और पूर्व पहलवान बबीता फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। भाजपा नेता और पूर्व पहलवान बबीता फोगाट ने कहा, “मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और वोट करना चाहिए… मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है। कोई भी कभी भी किसी पार्टी में शामिल हो सकता है, हो सकता है कि उसने (विनेश फोगाट) पहले ही पार्टी (कांग्रेस) में शामिल होने के बारे में सोच लिया हो। हर किसी का अपना फैसला होता है…”
#WATCH चरखी दादरी: भाजपा नेता और पूर्व पहलवान बबीता फोगाट ने कहा, “मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और वोट करना चाहिए… मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है। कोई भी कभी भी किसी पार्टी में शामिल हो सकता है, हो सकता है कि उसने… pic.twitter.com/c7KHXSgBNS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 5, 2024

Facebook



