Haryana Assembly Elections 2024 : ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने पहली बार किया मतदान, कहा- ‘देश का विकास हमारे हाथ में है’

Haryana Assembly Elections 2024 : ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने पहली बार किया मतदान, कहा- 'देश का विकास हमारे हाथ में है'

Haryana Assembly Elections 2024 : ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने पहली बार किया मतदान, कहा- ‘देश का विकास हमारे हाथ में है’

Haryana Assembly Elections 2024

Modified Date: October 5, 2024 / 10:13 am IST
Published Date: October 5, 2024 10:13 am IST

चंडीगढ़। Haryana Assembly Elections 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज आखिरी चरण का मतदान हो रहा है। हरियाणा की 90 विधानसभाओं पर वोटिंग जारी है। सुबह ही राज्य के सीएम नायब सिंह सैनी ने वोट डालकर सभी लोगों से मतदान की अपील की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट और जजपा के दुष्यंत चौटाला सहित 1027 अन्य उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है, वहीं कांग्रेस एक दशक के बाद सरकार में वापसी की उम्मीद कर रही है। आपको बता दें कि मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।

read more : MP में खराब सड़कों को लेकर बड़ी करवाई.. 21 अधिकारियों और 173 ठेकेदारों को नोटिस, PWD ने ठोका करोड़ों का जुर्माना 

ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने किया मतदान

ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने कहा, “यह मेरा पहला मतदान है… मुझे लगता है कि इस देश के युवा होने के नाते, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपना वोट डालें। आपको जो सबसे अच्छा लगे, उसे वोट देना चाहिए… देश का विकास हमारे हाथ में है… हमें अपना जनप्रतिनिधि चुनना चाहिए…”

 ⁠

भाजपा नेता बबीता फोगाट ने किया मतदान

भाजपा नेता और पूर्व पहलवान बबीता फोगाट ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। भाजपा नेता और पूर्व पहलवान बबीता फोगाट ने कहा, “मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और वोट करना चाहिए… मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है। कोई भी कभी भी किसी पार्टी में शामिल हो सकता है, हो सकता है कि उसने (विनेश फोगाट) पहले ही पार्टी (कांग्रेस) में शामिल होने के बारे में सोच लिया हो। हर किसी का अपना फैसला होता है…”

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years