ओमप्रकाश चौटाला ने फर्स्ट क्लास में पास की 12वीं की परीक्षा..

ओमप्रकाश चौटाला ने फर्स्ट क्लास में पास की 12वीं की परीक्षा..

  •  
  • Publish Date - May 17, 2017 / 06:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने 82 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा फर्स्ट डिविजन में पास की है. आपको बतादें 2013 में ओम प्रकाश चौटाला और उनके बेटे अभय चौटाला और 53 अन्य को शिक्षक नियुक्ति में फर्जीवाड़ा करने के मामले में सजा सुनाई गई थी. चौटाला तिहाड़ जेल में सज़ा काट रहे हैं. जेल में ही उन्होंने 12वीं की परीक्षा पास की है और अब वो आगे भी पढ़ाई का सिलसिला जारी रखना चाहते हैं.

तिहाड़ जेल में कैदियों के लिए एक विशेष सेंटर बनाया गया था. चौटाला के छोटे बेटे अभय सिहं चौटाला ने बताया कि 23 अप्रैल को परीक्षा का आखिरी दिन था. उन्होंने सभी परीक्षाएं दी थी.  जिस समय यह परीक्षा आयोजित की गई थी उस समय वे पेरोल पर बाहर थे. लेकिन, बाहर रहते हुए वे परीक्षा में शामिल हुए थे.