बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मामले में अदालत के फैसले से ओवैसी क्षुब्ध

बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मामले में अदालत के फैसले से ओवैसी क्षुब्ध

बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मामले में अदालत के फैसले से ओवैसी क्षुब्ध
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: September 30, 2020 12:22 pm IST

हैदराबाद, 30 सितम्बर (भाषा) बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मामले में सभी आरोपियों को बरी कर देने के विशेष सीबीआई अदालत के फैसले पर क्षोभ जाहिर करते हुए एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को इसे ‘‘अप्रिय’’ करार दिया और कहा कि केंद्रीय एजेंसी को इसके खिलाफ अपील करनी चाहिए। अदालत ने मामले में दिया है।

ओवैसी ने अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘फैसले से हिंदुत्व और उसके अनुयायियों की सामुहिक अंतरात्मा और विचारधारा को संतुष्टि मिलती है।’’

उन्होंने पूछा, ‘‘क्या छह दिसम्बर को किसी जादू से मस्जिद ढह गई? वहां लोगों को इकट्ठा होने के लिए किसने बुलाया? किसने सुनिश्चित किया कि वे वहां घुसें?’’

 ⁠

ओवैसी ने कहा कि सीबीआई को फैसले के खिलाफ अपील करनी चाहिए ‘‘ताकि उसकी स्वतंत्रता बची रहे।’’

सीबीआई अदालत के फैसले को ‘‘अप्रिय’’ करार देते हुए उन्होंने कहा कि वह ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से इसके खिलाफ अपील करने का आग्रह करते हैं।

भाषा नीरज शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में