उमर अब्दुल्ला ने ‘इंडिया ट्रेक’ पहल के छात्रों के साथ बातचीत की

उमर अब्दुल्ला ने ‘इंडिया ट्रेक’ पहल के छात्रों के साथ बातचीत की

उमर अब्दुल्ला ने ‘इंडिया ट्रेक’ पहल के छात्रों के साथ बातचीत की
Modified Date: January 12, 2026 / 09:56 am IST
Published Date: January 12, 2026 9:56 am IST

श्रीनगर, 12 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को शीर्ष अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के छात्रों की एक पहल ‘द इंडिया ट्रेक’ के प्रतिभागियों के साथ बातचीत की।

अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि इंडिया ट्रेक छात्रों के नेतृत्व वाली एक अंतरराष्ट्रीय यात्रा है, जो भारत की विविधता और विचारों का अध्ययन करने के लिए हार्वर्ड, एमआईटी और अन्य शीर्ष वैश्विक विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों को एक साथ लाती है और इसका उद्देश्य गहन जुड़ाव को बढ़ावा देना है।

एक बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री ने आज श्रीनगर में द इंडिया ट्रेक 2026 के छात्रों के साथ बातचीत की।’’

 ⁠

भाषा गोला वैभव

वैभव


लेखक के बारे में