Delhi election result: ‘और लड़ो आपस में’, दिल्ली चुनाव नतीजों पर उमर अब्दुल्ला का कांग्रेस-आप पर कटाक्ष
Delhi election result:वह दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना से उभर रहे रुझानों का जिक्र कर रहे थे, जिसमें भाजपा, आप से आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस लगातार तीसरी बार खाता खोलने में असमर्थ दिख रही है।
Jammu Kashmir Election Result 2024
- अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर एक मीम पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘और लड़ो आपस में!’’
- दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के निर्णायक जीत
श्रीनगर: Delhi election result, दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के निर्णायक जीत की ओर बढ़ने के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर कटाक्ष किया। अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर एक मीम पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘और लड़ो आपस में!’’
Aur lado aapas mein!!! https://t.co/f3wbM1DYxk pic.twitter.com/8Yu9WK4k0c
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 8, 2025
वह दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना से उभर रहे रुझानों का जिक्र कर रहे थे, जिसमें भाजपा, आप से आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस लगातार तीसरी बार खाता खोलने में असमर्थ दिख रही है। आप और कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया, जो पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों में विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा थे।
No products found.
Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



