उमर ने कांग्रेस से मतभेद की बात को महत्व नहीं दिया

उमर ने कांग्रेस से मतभेद की बात को महत्व नहीं दिया

  •  
  • Publish Date - October 16, 2025 / 10:37 PM IST,
    Updated On - October 16, 2025 / 10:37 PM IST

जम्मू, 16 अक्टूबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के साथ मतभेदों को महत्व नहीं देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस के पास कोई बेहतर उम्मीदवार है तो नेशनल कॉन्फ्रेंस आगामी नगरोटा विधानसभा उपचुनाव में उसका समर्थन करने को तैयार है।

जम्मू कश्मीर कांग्रेस ने केंद्र शासित प्रदेश की चार राज्य सभा सीटों के लिए 24 अक्टूबर को होने वाले राज्यसभा चुनाव में अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है, क्योंकि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उसे ‘सुरक्षित सीट’ देने से इनकार कर दिया है।

जम्मू कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा के अनुसार, पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने दो राज्यसभा सीटों में से एक की मांग की थी, जिन पर अलग-अलग चुनाव होने जा रहे हैं, लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पार्टी को दो सीट में से एक की पेशकश की, जिन पर एक ही अधिसूचना के तहत चुनाव होने जा रहे हैं।

कांग्रेस के इस निर्णय से राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला हो गया है, जिसमें क्षेत्रीय पार्टी ने चार उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि भाजपा ने तीन उम्मीदवार उतारे हैं।

अब्दुल्ला ने यहां नेकां मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘जहां तक कांग्रेस का सवाल है, कोई मनमुटाव नहीं है। राज्यसभा चुनाव में तय हुआ था कि हम तीन सीटों पर लड़ेंगे और कांग्रेस एक सीट पर।’

उन्होंने कहा, ‘मैंने खुद दिल्ली में कांग्रेस महासचिव से मुलाकात की और उन्हें समझाया कि पहली दो सीट में से कोई भी देने का सवाल ही नहीं है। मैंने उनसे कहा कि अगर कांग्रेस चौथी सीट पर अपना उम्मीदवार उतारती है तो बेहतर संभावना होगी क्योंकि पीडीपी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ नहीं है बल्कि ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है।’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा चौथी सीट पर अपना उम्मीदवार न उतारने का निर्णय लेने के बाद अन्य दलों के साथ लेन-देन की बात चल रही है। उनका इशारा पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की इस शर्त की ओर था कि उनकी पार्टी नेकां को तभी समर्थन देगी जब वह विधानसभा सत्र में उनके आगामी विधेयकों का समर्थन करेगी।

उन्होंने कहा, ‘अगर वहां कांग्रेस का उम्मीदवार होता तो ऐसी नौबत नहीं आती और पार्टी के जीतने की संभावना अधिक होती।’

हालांकि, मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरोटा और बडगाम विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही है, जहां 11 नवंबर को मतदान होना है।

अब्दुल्ला ने कहा, ‘अगर कांग्रेस के पास नगरोटा के लिए बेहतर उम्मीदवार है, तो हम पार्टी के साथ समझौता करने को तैयार हैं। हमें कोई आपत्ति नहीं है।’

राज्यसभा चुनाव में नेकां उम्मीदवार को समर्थन देने के लिए अपनी पार्टी की शर्तों पर महबूबा के कथित बयान के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी बयान की जानकारी नहीं है।

हालांकि, उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने उनसे (महबूबा मुफ्ती) बात की और भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे पार्टी उम्मीदवारों के लिए समर्थन का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अगर भाजपा के खिलाफ वोट नहीं डाला गया तो इससे पार्टी (भाजपा) को फायदा होगा। मतदान से दूर रहना भाजपा के पक्ष में मतदान करने के बराबर है।’ उन्होंने कहा कि जहां तक ​​पीडीपी द्वारा पेश किए गए विधेयकों पर सहमति देने का सवाल है, ये अभी तक सदन में नहीं आए हैं।

उन्होंने कहा, ‘इसलिए मैं विधेयकों के बारे में कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि इन पर निर्णय अध्यक्ष को लेना है।’

अब्दुल्ला ने कहा कि जो विधेयक जनता के पक्ष में हैं और जिन्हें विधानसभा पारित करना चाहती है, उसमें कोई बाधा नहीं आएगी।

उन्होंने कहा, ‘लेकिन आज यहां बैठकर मैं अध्यक्ष के काम में दखल नहीं दे सकता। मैं बस इतना कह सकता हूं कि अगर यह विधेयक सदन में आएगा तो हम इस पर जरूर विचार करेंगे।’

भाषा

शुभम माधव

माधव