देश में तेजी बढ़ रहे ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीज, इन राज्यों में लगाई गईं सख्त पाबंदियां, लापरवाही पड़ सकती है भारी
देश में तेजी बढ़ रहे ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीज,इन राज्यों में लगाई गईं सख्त पाबंदियां:Patients of Omicron variants increasing rapidly in India
नई दिल्लीः Omicron variant patients increasing in India देश में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। अलग-अलग राज्यों के इस वेरिएंट के अब तक 358 मामले सामने आए है। दिल्ली और महाराष्ट्र तो हॉट स्पॉट बनते ही जा रहे है, लेकिन इन दोनों राज्यों के साथ ही तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात, केरल, राजस्थान में भी कोरोना ओमिक्रॉन वैरिएंट तेजी से फैल रहा है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
Omicron variant patients increasing in India केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते दिन एक ही दिन में ओमिक्रॉन संक्रमण के 122 नए मामले सामने आए हैं। तो वहीं एक दिन मे ओमिक्रॉन संक्रमण से स्वस्थ्य होने वाले लोगों की संख्या मात्र 10 रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए जाने वाले कोरोना अपडेट के मुताबिक गुरुवार सुबह तक देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 236 थी। जबकि शुक्रवार सुबह तक देश में ओमिक्रॉन से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या 358 तक पहुंच गई। आंकडों के मुताबिक गुरुवार सुबह तक देशभर में 104 लोग संक्रमण से स्वस्थ्य हुए थे। तों वहीं शुक्रवार सुबह कुल 114 लोग स्वस्थ्य हुए, यानी एक दिन में 10 ही लोग संक्रमण से स्वस्थ्य हुए हैं।
Read more : कलयुगी बेटे ने माता-पिता को उतारा को मौत के घाट, चाकू से काटा दोनों का गला, आरोपी गिरफ्तार
वहीं अब इस वैरिएंट के खतरे को देखते हुए कई राज्यों ने प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है। मध्यप्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश ने नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। इसके साथ ही कई और राज्यों ने प्रतिबंध लगाए है। महाराष्ट्र में आज नए कोविड दिशा-निर्देश घोषित किए जाएंगे। सीएम उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई कोविड टास्क फोर्स की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। इसके चलते क्रिसमस और नए साल के जश्न पर प्रतिबंध की संभावना है। साथ ही होटलों, रेस्तरां, विवाह समारोहों, पार्टियों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नए दिशा-निर्देश तैयार किए जाएंगे।
31 दिसंबर की मध्यरात्रि तक मुंबई में धारा 144 लागू
वहीं, बृहन्मुंबई महानगर पालिका परिषद (बीएमसी) ने लोगों से क्रिसमस और नए साल पर पार्टियों में जाने से बचने को कहा है। साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने 31 दिसंबर की मध्यरात्रि तक मुंबई में धारा 144 लागू कर दी है। इस दौरान नए साल के जश्न को लेकर समुद्री बीच या पर्यटन स्थलों में पार्टी की अनुमति नहीं होगी। क्रिसमस और नए साल के जश्न में होने वाले डांस पार्टियां के फ्लोर को आधी क्षमता तक ही सीमित रखे जाने का निर्देश दिए गए हैं।

Facebook



