कारगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ पर भारतीय वायुसेना ने मिसिंग मैन आकृति बनाकर दी श्रद्धांजलि | On 20th anniversary of the Kargil war, the IAF made the Missing Man shape and paid tribute

कारगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ पर भारतीय वायुसेना ने मिसिंग मैन आकृति बनाकर दी श्रद्धांजलि

कारगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ पर भारतीय वायुसेना ने मिसिंग मैन आकृति बनाकर दी श्रद्धांजलि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : May 28, 2019/7:48 am IST

नई दिल्ली। कारगिल युद्ध के दिग्गज एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ और 14 कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी सरसावा में भारतीय वायुसेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उन जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्हे युद्ध के दौरान पाक द्वारा एक एमआई -17 द्वारा गोली मार दी गई थी।
ये भी पढ़ें –कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह पहुंचे ग्वालियर, कहा- सिंधिया की पहचान किसी पद से नहीं, पार्टी उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपेगी

ज्ञात हो कि देश इस साल कारगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसी मौके पर भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने मिग 21 में बैठकर उड़ान भर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि करगिल वॉर के 20वीं वर्षगांठ के मौके पर शहीद हुए वायूसेना के जवानों की याद में यह कार्यक्रम आयोजित किया गयाथा। इस दौरान वायूसेना प्रमुख बी एस धनोआ ने मिग 21 लड़ाकू विमान को ख़ुद उड़ाया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Kargil war veterans Air Chief Marshal BS Dhanoa&amp;14 Corps Commander Lt Gen YK Joshi at Sarsawa on way to pay homage to IAF jawans who lost lives when an Mi-17 was shot down by Pak during the war.The officers will fly a missing man formation in Sarsawa in memory of the chopper crew <a href=”https://t.co/wno4uFeJF5″>pic.twitter.com/wno4uFeJF5</a></p>&mdash; ANI UP (@ANINewsUP) <a href=”https://twitter.com/ANINewsUP/status/1133242622170914816?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 28, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

इस मौके पर एयर चीफ मार्शल बीएस धनोओ ने स्‍क्‍वार्डन लीडर अजय आहूजा को श्रद्धांजलि दी, जो कि ऑपरेशन सफेद सागर (1999 कारगिल युद्ध) के दौरान शहीद हुए थे। इस मौके पर भिसियाना एयर फोर्स स्‍टेशन से मिग 21 विमान में बीएस धनोआ ने उड़ान भरी और मिग 21 जहाजों से ‘मिसिंग मैन’ आकृति बनाई। इस मौके पर एयर मार्शल आर नांबियार भी शामिल हुए।